Bihar Board BSEB 10th Result 2019: मैट्रिक का परिणाम कल हो सकता है घोषित, biharboard.ac.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर ऐसे करें चेक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Twitter)

पटना: बिहार बीएसईबी बोर्ड (BSEB Board) द्वारा बारहवीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित होने के बाद सोमवार को लोगों के बीच खबर वायरल हो रही थी कि बिहार बीएसईबी (BSEB) मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट (Bihar Board Matric Result 2019) पांच अप्रैल को घोषित हो सकता हैं. लेकिन अब खबर आ रही है इस परीक्षा का रिजल्ट कल यानी बुधवार को घोषित हो सकता है. हालांकि बिहार बोर्ड की तरफ से इसके बारे में किसी भी प्रकार की आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है.

खबरों के अनुसार यदि कल दसवीं बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट आते है तो छात्र बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट: www.biharboardonline.in या ww.biharboardonline.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं. यह भी पढ़े: Bihar Board BSEB 10th Result 2019: पांच अप्रैल को मैट्रिक के रिजल्ट की घोषणा की खबर है फेक, कहा बिहार बोर्ड अधिकारियों ने

ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं विकल्प पर क्लिक करें (लिंक अभी तक सक्रिय नहीं है)

    मांगी गई जानकारी दर्ज करें.

  • बीएसईबी कक्षा 10वीं परिणाम 2019 डाउनलोड करें. और एक प्रिंट आउट आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें.

बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा इस साल 21 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी 2019 को समाप्त हुआ था. इस साल कुल 16.60 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं. वहीं पिछले वर्ष 2018 में बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम 26 जून को जारी किया गया था. जिसमें 68.89 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.