SSC And HSC Exam Update 2025: स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर! इस दिन से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा, जाने डिटेल्स

10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो गया है. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक बोर्ड ने परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है.

Credit-(Latestly.Com)

SSC And HSC Exam Update 2025: 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो गया है. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक बोर्ड ने परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दी है.

10वीं,12वीं की परीक्षा फरवरी मार्च में होगी. 10वीं क्लास की परीक्षा 21 फरवरी 2025 से 17 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी. तो 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी 2025 से 18 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी. इस संबंध में नोटिफिकेशन 21 तारीख यानी आज महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर जारी किया गया है. ये भी पढ़े:SSC Exam 2025 Update: साल 2025 में 10वीं की परीक्षा देनेवाले विद्यार्थियों के लिए MSBSHSE का महत्वपूर्ण फैसला, अब इस तारीख तक स्टूडेंट्स कर सकते है आवेदन

10वीं,12वीं की परीक्षा में सिर्फ 3 महीने बचे हैं. इससे छात्रों और अभिभावकों की टेंशन बढ़ गई है. इसलिए छात्रों को अभी से परीक्षा की तैयारी शुरू करनी होगी.

12वीं प्रैक्टिकल, कैटेगरी, ओरल परीक्षा जनवरी महिने में होगी. 10वीं क्लास का प्रैक्टिकल, कैटेगरी और ओरल परीक्षाएं फरवरी की शुरुआत में होंगी. ऐसे में छात्रों के पास दो महीने का समय बचा है. बता दें की परीक्षा के बाद जून जुलाई महिने में रिजल्ट की घोषणा की जाती है.

 

Share Now

\