नई दिल्ली: सिडनी स्थित न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय (यूएनएसडब्ल्यू) ने मेधावी भारतीय छात्रों को आकर्षित करने और अस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए 61 छात्रवृत्तियों की घोषणा की है. इसके अंतर्गत छात्रों को वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी.
नियोक्ता प्रतिष्ठा के मामले में विश्व में 26वें स्थान पर काबिज इस विश्वविद्यालय ने जुलाई 2018 में दाखिले की प्रक्रिया के लिए विशेष तौर पर भारतीयों के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर विभाग में प्रवेश के लिए छात्रवृति की घोषणा की है.
इसमें एक पूर्ण ट्यूशन फीस छात्रवृत्ति और प्रति वर्ष 10,000 डॉलर(ऑस्ट्रेलियन)की दस छात्रवृत्ति शामिल है. इसके अलाव 1 वर्ष के लिए प्रत्येक 50 छात्रों को 5,000 डॉलर की राशि छात्रवृत्ति के रूप में दी जाएगी.
विश्वविद्यालय के एक बयान के मुताबिक, अपनी भारतीय रणनीति के आधार पर, विश्व में बेहतरीन रैंक प्राप्त यूएनसीडब्ल्यू दो स्तम्भों पर केंद्रित है, मजबूत शिक्षा और रिसर्च.
यूएनसीडब्ल्यू में भारत मामलों के निदेशक अमित दासगुप्ता ने कहा, "हमें भविष्य के लिए तैयार होना होगा, खासकर तब जब यह तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्रासंगिक बने रहने के लिए आपको केवल सोच के स्तर पर नहीं बल्कि विचार के स्तर पर क्रांति लानी होगी. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह सबसे बड़ी चुनौती है."
उन्होंने कहा, "विश्वविद्यालय वैश्विक समुदाय के समक्ष भविष्य की मांग पूरी करने के लिए हमेशा प्रतिभाशाली दिमाग की खोज में रहता है. इसी वजह से भारत के छात्रों के लिए 'फ्यूचर ऑफ अवार्ड' छात्रवृत्ति की घोषणा की गई."