असम: एक्सोम सर्व शिक्षा अभियान के तहत काम करने वाले शिक्षक 60 में होंगे रिटायर
असम सरकार में स्वास्थ मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने रविवार को मीडिया के बातचीत में कहा कि राज्य में एक्सोम सर्व शिक्षा अभियान के तहत काम करने वाले सभी 29,701 टीईटी है. जो सरकार के इस फैसले के बाद वे 60 साल की उम्र में रिटायर होंगे
दिसपुर: असम सरकार ने टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) के शिक्षकों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. असम सरकार में स्वास्थ मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा (Himanta Biswa Sarma) में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि असम में जो शिक्षक टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट पास कर एक्सोम सर्व शिक्षा अभियान (Axom Sarva Shiksha Abhiyan) के तहत स्कूलों में पढ़ा रहे हैं. वे टीचर 60 साल की उम्र में रिटायर होंगे.
मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने रविवार को मीडिया के बातचीत में कहा राज्य में एक्सोम सर्व शिक्षा अभियान के तहत काम करने वाले सभी 29,701 टीईटी है. जो सरकार के इस फैसले के बाद वे 60 साल की उम्र में रिटायर होंगे. यह भी पढ़े: 7th Pay Commission: नए साल पर इन रिटायर्ड टीचर्स को मिलने वाली है खुशखबरी, पेंशन और ग्रेच्युटी का मिलेगा तगड़ा फायदा
असम में एसएसए के टीचर 60 साल में होंगे रिटायर
उन्होंने मीडिया को जानकरी देते हुए यह भी बताया कि एक्सोम सर्व शिक्षा अभियान के तहत काम करने वाले शिक्षकों को बाकी अन्य शिक्षक की तरह उन्हें भी डीए और डीआर अलाउंस दिया जायेगा. जिस तरफ से राज्य के अन्य टीचरों को दिया जाता है. वहीं उन्हें वेतन बढ़ोतरी के बारे में कहा कि साल में उनका अन्य टीचरों की तरफ वेतन में वृद्धि भी किया जायेगा.