Maharashtra FYJC Admission 2025: महाराष्ट्र में 11वीं क्लास के लिए एडमिशन शरू, @mahafyjcadmissions.in पर करें रजिस्ट्रेशन; जानें जरूरी डॉक्युमेंट्स और आखिरी तारीख

महाराष्ट्र में 11वीं क्लास यानी FYJC (First Year Junior College) एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. राज्य के स्कूल शिक्षा और खेल विभाग ने 21 मई 2025 से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है.

(Photo Credits ANI)

Maharashtra FYJC Admission 2025: महाराष्ट्र में 11वीं क्लास यानी FYJC (First Year Junior College) एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. राज्य के स्कूल शिक्षा और खेल विभाग ने 21 मई 2025 से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है. अगर आप या आपके बच्चे 11वीं में एडमिशन लेना चाहते हैं तो अब आधिकारिक वेबसाइट mahafyjcadmissions.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन लिंक आज सुबह 11 बजे से एक्टिव हुआ है और 28 मई 2025 शाम 6 बजे तक खुला रहेगा. इस दौरान छात्र अपने मनपसंद जूनियर कॉलेजों को चुनते हुए ऑनलाइन एप्लिकेशन भर सकते हैं.

इस साल FYJC एडमिशन प्रक्रिया के तहत 9,281 जूनियर कॉलेजों में कुल 20 लाख से ज़्यादा सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा. इसमें आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम्स शामिल हैं. छात्र कम से कम 1 और अधिकतम 10 जूनियर कॉलेजों की पसंद दर्ज कर सकते हैं.

ये भी पढें: Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में बंद हो रही है लाडकी बहन योजना? एकनाथ शिंदे ने दिया जवाब

कैसे करें आवेदन?

1. सबसे पहले mahafyjcadmissions.in वेबसाइट पर जाएं.

2. होमपेज पर दिए गए ‘FYJC Admission 2025’ रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

3. एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको खुद को रजिस्टर करना होगा.

4. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन कर एप्लिकेशन फॉर्म भरें.

5. फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.

6. आखिर में कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट रखें.

जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट

फिलहाल वेबसाइट मेंटेनेंस में है

हालांकि, आधिकारिक वेबसाइट इस समय "हम अपने सिस्टम को अपडेट कर रहे हैं" वाला मैसेज दिखा रही है. लेकिन घबराने की बात नहीं है. जैसे ही वेबसाइट लाइव होगी, छात्रों और अभिभावकों को वॉट्सएप चैनल के जरिए सूचना दी जाएगी, जिससे सभी को ताजा अपडेट मिल सकें.

 

Share Now

\