Delhi Coaching Centre Deaths: कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौतों पर शिक्षा मंत्री की पहली प्रतिक्रिया, बोले- जवाबदेही तय होगी

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक प्रमुख कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत के पीछे लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, "लापरवाही थी. जब जवाबदेही तय होगी, तभी समाधान निकलेगा

Education Minister Dharmendra Pradhan | ANI

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU'S IAS स्टडी सेंटर के बेसमेंट में डूबने से तीन यूपीएससी छात्रों की मौत का मुद्दा आज संसद भी गूंजा. सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा पर गंभीर चिंता व्यक्त की. इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने राज्यसभा में इस मामले को लेकर बयान दिया. शिक्षा मंत्री ने कहा, '27 जुलाई को जो घटना हुई है हम इस पर जितना भी खेद प्रकट करें उससे कोई भरपाई नहीं होने वाली है. दिल्ली कोचिंग हादसे में मालिक अभिषेक गुप्ता समेत 2 लोग गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए.

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक प्रमुख कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत के पीछे लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, "लापरवाही थी. जब जवाबदेही तय होगी, तभी समाधान निकलेगा...यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि ऐसी घटना दोबारा न हो."

कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौतों पर राज्यसभा में बोले शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री ने कहा, हम पीड़ित परिवार के प्रति श्रद्धांजलि देते हैं. यह सभी का दायित्व बनता है कि ऐसी घटना दोबारा न हो. इस मामले में लापरवाही तो हुई है जिसका किसी न किसी को उत्तर तो देना पड़ेगा.

इससे पहले लोकसभा में मंत्री ने कहा था कि सरकार ने इस साल जनवरी में कोचिंग सेंटरों के नियमन पर दिशा-निर्देश जारी किए थे.

बता दें कि शनिवार को दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूब कर तीन छात्रों की मौत हो गई. बारिश का पानी अचानक राव आईएएस स्टडी सेन्टर के बसेमेंट में भर गया. कई छात्र बेसमेंट से सुरक्षित निकल पाए लेकिन तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई. इस हादसे के बाद ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

Share Now

\