ED Raids In Punjab: सीएम चन्नी के करीबी समेत 10 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, अवैध सैंड माइनिंग का मामला
पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय ने 10 ठिकानों पर छापे मारे हैं. ED ने जिन ठिकानों पर छापे मारे हैं, उनमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी का मोहाली में स्थित आवास भी शामिल है.
पंजाब (Punjab) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 10 ठिकानों पर छापे मारे हैं. ED ने जिन ठिकानों पर छापे मारे हैं, उनमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी का मोहाली में स्थित आवास भी शामिल है. यह छापेमारी अवैध सैंड माइनिंग और पैसों के अवैध लेन देन के मामले में की गई है. Punjab Assembly Election 2022: पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी इस बार दो सीटों से लड़ सकते हैं चुनाव, यहां पढ़ें पूरी खबर.
रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने पंजाब में, कथित अवैध रेत खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम चरणजीत चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी के परिसरों सहित 10 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली. ईडी ने ये छापेमारी ऐसे वक्त में की है जब राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में इन छापों के बाद राज्य में राजनीतिक बयानबाजी तेज होने के आसार हैं.
पंजाब में ED की छापेमारी
एएनआई के अनुसार, जिन ठिकानों पर ED ने छापे मारे हैं, उनमें भूपिंदर सिंह हनी के ठिकाने शामिल हैं. रेड जिन ठिकानों पर हुई है उनमें मोहाली में स्थित हनी का आवास भी शामिल है. हनी पंजाब के सीएम चन्नी के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.