ED Raid In Kolkata: फिर मिला 'खजाना'! कोलकाता में कारोबारी के घर ईडी का छापा, 7 करोड़ कैश बरामद

ED Raid In Kolkata Today: कोलकाता के गार्डनरीच इलाके में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार एक कारोबारी के घर छापा मारा है. इस दौरान 7 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए हैं. साथ ही नोट गिनने के लिए तीन मशीनें लगाई गई हैं. West Bengal: प्लास्टिक की बोतल में छिपाए सोने के 21 बिस्किट, VIDEO में देखिए तस्करी का नया तरीका

ईडी की टीम ने कोलकाता में  6 जगहों पर रेड की कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय ने मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के केस में शनिवार को राजधानी कोलकाता में करीब 6 जगहों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया.

 

आरोप है कि आमिर खान नाम के एक व्यक्ति ने ई-नगेट्स नाम से एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन लॉन्च किया था. इसे लोगों को धोखा देने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था. इसके जरिए उपयोगकर्ताओं का विश्वास जीता. इसके बाद लोगों ने एप के जरिए बड़ी मात्रा में इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया. लोगों से अच्छी खासी रकम वसूलने के बाद अचानक एप से किसी बहाने से निकासी रोक दी गई. इसके बाद एप्लीकेशन की प्रोफ़ाइल सहित पूरे डाटा को सर्वर से हटा दिया गया.

आमिर के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने IPC की धारा शिकायत के आधार पर 420, 406, 409, 468, 469, 471, 34 के तहत केस दर्ज किया था.