ED arrests Jet Airways Founder Naresh Goyal: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केनरा बैंक में 538 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Rs 538 crore Canara Bank scam) में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को शुक्रवार, 1 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया.
ईडी ने 2019 में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गोयल और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था. एजेंसी ने आरोप लगाया कि गोयल और उनकी कंपनियों ने जेट एयरवेज से अपने निजी खातों सहित अन्य संस्थाओं को धन हस्तांतरित किया था. Maharashtra: महाराष्ट्र के मंत्रालय में बम रखने की दी धमकी, झूठी कॉल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
ईडी द्वारा कई घंटों तक पूछताछ के बाद गोयल को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल वह ईडी की हिरासत में हैं. गोयल की गिरफ्तारी इस मामले में एक बड़ी प्रगति है. यह पहली बार है कि उन्हें कथित धोखाधड़ी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. ईडी धन के कथित हेरफेर के बारे में गोयल से और पूछताछ कर सकती है.
ED arrests Jet Airways founder Naresh Goyal in bank fraud linked money laundering case: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) September 1, 2023
गोयल की गिरफ्तारी जेट एयरवेज के लिए भी झटका है. एयरलाइन को अप्रैल 2019 से बंद कर दिया गया है, और यह वर्तमान में वित्तीय पुनर्गठन के दौर से गुजर रही है. गोयल की गिरफ्तारी से एयरलाइन के पुनरुद्धार में और देरी हो सकती है.
ईडी केनरा बैंक में कथित बैंक धोखाधड़ी की जांच कर रही है. एजेंसी गोयल और उनकी कंपनियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के अन्य मामलों की भी जांच कर रही है.