नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को विमानन कंपनियों के घाटे को कम करने के उदेश्य से इंडियन एयर स्पेस (Indian Air Space) के उपयोग पर प्रतिबंध को कम कर दिया है. केंद्र सरकार के इस फैसले से देश में नागरिक उड़ान सेवा और अधिक बेहतर होगा. जिससे कोरोना संकट से नुकसान झेल रही विमानन क्षेत्र (Aviation Sector) को हर साल 1000 करोड़ रुपये का फायदा होगा.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ की प्रोत्साहन आर्थिक पैकेज (Economic Package) की चौथी किस्त की घोषणा करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) आधार पर संचालन और रखरखाव के लिए छह हवाईअड्डों की नीलामी करेगा. को सम्मानित किया है. उन्होंने बताया कि पहले और दूसरे दौर में 12 हवाईअड्डों में अतिरिक्त निवेश लगभग 13,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. AtmaNirbhar Bharat Package: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान, डिफेंस में FDI बढ़ाकर 49 से 74 फीसदी की गई, देश में ही बनेंगे हथियार
Airports Authority of India has awarded 3 airports out of 6 bid for operation & maintenance on Public-Private Partnership (PPP) basis. Additional investment by private players in 12 airports in fIrst & second rounds expected around Rs 13,000 crores: FM Nirmala Sitharaman. pic.twitter.com/KwyPlYGfTz
— ANI (@ANI) May 16, 2020
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार शाम 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की चौथी किश्त की घोषणा की. मोदी सरकार ने इस किश्त को कोरना संकट के बीच नए क्षेत्रों में संरचनात्मक सुधारों के लिए आवंटित किया गया है. जिससे आर्थिक विकास को बल मिले और अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. इसके जरिए देश के आठ क्षेत्रों- कोयला, खनिज, रक्षा उत्पादन, हवाई क्षेत्र प्रबंधन, एमआरओ, विद्युत वितरण कंपनियां, अंतरिक्ष क्षेत्र, परमाणु ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित किया गया है.