East Erode Election: ईपीएस व ओपीएस गुटों के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश में बीजेपी
पूर्वी इरोड उपचुनाव से पहले, भाजपा एआईएडीएमके के के. पलानीस्वामी (ईपीएस) गुट और निष्कासित नेता ओ. पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) के करीबी धड़े के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश कर रही है.
चेन्नई, 23 जनवरी : पूर्वी इरोड उपचुनाव से पहले, भाजपा एआईएडीएमके के के. पलानीस्वामी (ईपीएस) गुट और निष्कासित नेता ओ. पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) के करीबी धड़े के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश कर रही है. रविवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद के.पी. रामलिंगम ने कहा कि दोनों गुटों को एक समझौता करना चाहिए ताकि एआईएडीएमके और बीजेपी संयुक्त रूप से ईस्ट इरोड विधानसभा सीट जीत सके.
बीजेपी ने खुले तौर पर दोनों नेताओं के बीच किसी भी तरह के सुलह की बात नहीं कही है, लेकिन पर्दे के पीछे तमिलनाडु और राष्ट्रीय स्तर पर भगवा पार्टी के वरिष्ठ नेता दोनों नेताओं के सीधे संपर्क में हैं. एआईएडीएमके नेता और पूर्व मंत्री एस.ए. सेनगोट्टैयन, जो ईपीएस गुट के करीबी हैं, से जब पूछा गया कि क्या गुटों का विलय होगा, तो पूर्व मंत्री ने कहा, 'इंतजार कीजिए और देखिए.' यह भी पढ़ें : एमसीडी की कल होगी बैठक, महापौर और उपमहापौर का होगा चुनाव
एआईएडीएमके के महासचिव डी. जयकुमार ने कहा है कि ओपीएस गुट सत्तारूढ़ डीएमके की बी-टीम है. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर ओपीएस गुट उपचुनाव लड़ना पसंद करता है, तो उन्हें नोटा से कम वोट मिलेंगे, यह कहते हुए कि उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ना होगा. भाजपा के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि भगवा पार्टी अन्नाद्रमुक के दोनों धड़ों के साथ बैठकें कर रही है और दोनों नेताओं के बीच सुलह को आगे बढ़ाना चाहती है.