Ease of Living Index India 2020 List: केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने गुरूवार को ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स रैंकिंग-2020 (Ease of Living Index India 2020) की लिस्ट जारी की है, जिसमें बेंगलुरु (Bengaluru) सबसे बेस्ट शहर (Best City) बन गया है. इस रैंकिंग के अनुसार, देश में 10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों में बेंगलुरू पहले पायदान पर आ गया है, जबकि 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में शिमला (Shimla) ने बाजी मारी है. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) द्वारा इस रिपोर्ट को जारी किया गया है, लेकिन यहां सबसे खास बात तो यह है कि राजनाधी दिल्ली इस रैकिंग की दोनों कटैगरी में टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना पाई है.
इस सर्वे में देश के 111 शहरों को शामिल किया गया था और इन सभी शहरों को दो विभागों में बांटा गया. पहली कटैगरी में उन शहरों को शामिल किया गया, जिनकी आबादी 10 लाख से ज्यादा है, जबकि दूसरी कटैगरी में उन शहरों को शामिल किया गया, जिनकी आबादी 10 लाख से कम है. सर्वे में इन शहरों में रहने की गुणवत्ता के स्तर को जाचां गया. इसके साथ ही यह भी देखा गया कि इन शहरों में किए गए विकास कार्यों का लोगों के जीवन पर किस तरह का प्रभाव पड़ा है या पड़ रहा है.
इन शहरों में शिक्षा के स्तर, स्वास्थ्य, आवास और आश्रय, स्वच्छता, ट्रांसपोर्ट सिस्टम, सुरक्षा व्यवस्था, आर्थिक विकास का स्तर, आर्थिक अवसर, पर्यावरण, हरित क्षेत्र, इमारतें, एनर्जी खपत जैसी 14 कटैगरी की समीक्षा की गई. आपको बता दें कि 19 जनवरी 2020 से मार्च 2020 के दौरान किए गए इस सर्वे में इन शहरों में रहने वाले करीब 32 लाख 20 हजार लोगों की राय भी ली गई. लोगों ने अपनी राय ऑनलाइन फीडबैक, क्यूआर कोड जैसे कई माध्यमों से दी. इन सब चीजों की समीक्षा करने के बाद यह रैंकिंग जारी की गई है. यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान नेता राकेश टिकैत फिर बोले-जब तक सरकार बात नहीं मानेगी, आंदोलन जारी रहेगा; अभी केंद्र से बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है
10 लाख से ज्यादा आबादी वाले टॉप 10 शहर
10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले टॉप 10 शहरों में बेंगलुरु को पहला स्थान मिला है. इसके बाद पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई, सूरत, नवी मुंबई, कोयंबटूर, वड़ोदरा, इंदौर, ग्रेटर मुंबई जैसे शहरों को टॉप 10 में शामिल किया गया है.
10 लाख से कम आबादी वाले टॉप 10 शहर
10 लाख से कम आबादी वाले टॉप 10 शहरों में सबसे पहला स्थान शिमला को मिला है. इसके बाद भुवनेश्वर, सिल्वासा, काकिनाडा, सेलम, वेल्लोर, गांधीनगर, गुरूग्राम, दावनगेरे, तिरुचिरापल्ली को इस लिस्ट में स्थान मिला है.
गौरतलब है कि पहली बार साल 2018 में देश के शहरों की रैंकिंग की गई थी, इसके बाद दूसरी बार साल 2020 में शहरों की रैंकिंग की गई. इन शहरों की रैंकिंग के लिए रहने की गुणवत्ता, आर्थिक योग्यता और विकास की स्थिरता जैसे तीन पिलर्स निर्धारित किए गए हैं, जिनकी समीक्षा और सर्वे करने के बाद ऑफ लिविंग इंडेक्स रैंकिंग की लिस्ट जारी की जाती है.