Earthquake in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के करेरी में शनिवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप करीब रात के 8:21 बजे आया. लोग कुछ समझ पाते कि अचानक से घर के साथ जमीन हिलने लगी. जिसके बाद लोग डर कर अपने घरों से बाहर निकलकर आ खड़े हुए. भूकंप के कुछ समय बाद डरे सहमें लोग अपने घरों में फिर से वापस गए. राहत की बात है कि अब तक जो खबर है भूकंप से किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं हैं.
हिमाचल प्रदेश के करेरी में रात में भूकंप के झटके महसूस किये गए. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) ने भूकंप के झटकों की पुष्टि की है. वहीं नेशनल केन्द्र फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार भूकंप के झटके की तीव्रता 4.2 मापी गई गई हैं. यह भी पढ़े: Earthquake in Delhi: दिल्ली में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, एक हफ्ते में दूसरी बार आया भूकंप
हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके:
An earthquake with a magnitude of 4.2 on the Richter Scale, hit Kareri, Himachal Pradesh at 8:21 pm today: National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/dt8K8nBFwz
— ANI (@ANI) January 9, 2021
वहीं आज उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिला मुख्यालय समेत गंगा घाटी क्षेत्र में शनिवार करीब साढ़े ग्यारह बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.3 मापी गई. राहत की बात रही कि भूकंप से जिले में किसी तरह का नुकसान तो नहीं हुआ.