Earthquake To Strike India Very Soon? तुर्की और सीरिया में भूकंप की भविष्यवाणी करने वाले डच रिसर्चर ने भारत को लेकर भी कही डरा देने वाली बात (Watch Video)
डच शोधकर्ता फ्रैंक हूगरबीट्स ने भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बारे में इसी तरह की भविष्यवाणी की थी. फ्रैंक हूगरबीट्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अफगानिस्तान में आने वाले बड़े आकार के भूकंप की भविष्यवाणी करते नजर आ रहे हैं.
Earthquake To Strike India Very Soon? तुर्की और सीरिया में सोमवार को जिस भूकंप में 5 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है उसका अंदेशा रिसर्चर फ्रैंक हूगरबीट्स (Frank Hoogerbeets) पहले ही लगा चुके थे. भूकंपीय गतिविधि का अध्ययन करने वाले सोलर सिस्टम जियोमेट्री सर्वे (SSGEOS) के एक रिसर्चर फ्रैंक हूगरबीट्स ने इस विनाशकारी भूकंप के तीन दिन पहले ही ट्विटर पर भविष्यवाणी की थी कि आज नहीं तो कल दक्षिण-मध्य तुर्किए (तुर्की), जॉर्डन, सीरिया और लेबनान के आसपास के क्षेत्र में 7.5 तीव्रता का भूकंप आएगा. फ्रैंक हूगरबीट्स ने ऐसी ही भविष्यवाणी भारत को लेकर भी की है.
डच शोधकर्ता फ्रैंक हूगरबीट्स ने भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बारे में इसी तरह की भविष्यवाणी की थी. फ्रैंक हूगरबीट्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अफगानिस्तान में आने वाले बड़े आकार के भूकंप की भविष्यवाणी करते नजर आ रहे हैं. डच शोधकर्ता का अनुमान है कि भूकंपीय गतिविधि भारत और पाकिस्तान से होकर गुजरेगी और अंततः हिंद महासागर में समाप्त हो जाएगी.
यहां देखें वीडियो:
भारत के लिए की भविष्यवाणी:
फ्रैंक हूगरबीट्स सौर प्रणाली ज्यामितीय सर्वेक्षण के शोधकर्ता हैं, जो भूकंपीय गतिविधि से संबंधित खगोलीय पिंडों के बीच ज्यामितीय निगरानी के लिए एक शोध संस्थान है. शोधकर्ता फ्रैंक हूगरबीट्स ने तीन फरवरी को ही कहा था कि तुर्किये, जॉर्डन, सीरिया या लेबनान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आएगा. सोमवार को जब तुर्किये और सीरिया समेत पांच देशों में विनाशकारी भूकंप आया, तो फ्रैंक का दावा वायरल हो गया.
ऐसी ही भविष्यवाणी उन्होंने भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को लेकर भी है, जिसे लेकर अब टेंशन बढ़ गई है. यूं तो भूकंप कभी भी और कहीं भी आ सकता है. इसकी कोई गारंटी नहीं है. यह एक प्राकृतिक आपदा है. हाल ही में, 24 जनवरी, 2023 को देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. इसका केंद्र नेपाल के गोत्री-बजुरा के पास था. इस भूकंप से नेपाल में काफी नुकसान हुआ था.