Earthquake in Manipur: कोरोना महामारी के बीच भूकंप आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं. देश में जिस तरह से आए दिन अलग- अलग राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इसको लेकर लोगों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. भूकंप को लेकर ही खबर मणिपुर के तमेंगलोंग (Tamenglong) से हैं. यहां शनिवार की रात के करीब 11:08 बजे खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे. इस बीच अचानक से धरती कांपने लगे. जिसके बाद डर कर लोग घरों से बाहर निकलकर आ खड़े हुए.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई हैं. फिलहाल किसी नुकसाना की अब तक खबर नहीं हैं. लेकिन रात का समय होने की वजह से कुछ समय के लिए तमेंगलोंग में डर से लोगों में हडकंप मच गया. यह भी पढ़े: Earthquake in Palghar: मुंबई से सटे पालघर में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 मापी गई
मणिपुर के तमेंगलोंग में भूकंप के झटके:
Earthquake of magnitude 5.3 on the Richter scale hit Tamenglong in Manipur at 11:08 pm today: National Centre for Seismology (NCS) pic.twitter.com/kxRCqXkqY9
— ANI (@ANI) October 10, 2020
वहीं इसके पहले पिछले महीने 11 अगस्त को शाम के 7:27 बजे मणिपुर मोइरंग में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. जिसकी तीव्रता 4.0 मापी गई थी. राहत की बात है कि भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी जान माल का नुकसान नही हुआ.