दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके किए गए महसूस, रिक्टर पैमाने पर 2.8 तीव्रता दर्ज

देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई.

भूकंप (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 28 जनवरी: देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह भूकंप (Earthquake) के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई. यह भी पढ़ें: Earthquake In Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई तीव्रता, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र पश्चिम दिल्ली के पास था और इसकी गहराई 15 किलोमीटर थी और ये सुबह 9.17 बजे महसूस किया गया. यह भी पढ़ें: Delhi: ट्रैक्टर रैली हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों से मुलाकात करेंगे गृह मंत्री अमित शाह

अब तक किसी के हताहत होने या संपत्तियों को नुकसान की खबर नहीं है. पृथ्वी विज्ञान के अनुसार, पांच से कम तीव्रता के भूकंप से बड़े पैमाने पर नुकसान की संभावना नहीं होती है. हालांकि कमजोर संरचनाओं के मामले में ऐसा नहीं है.

Share Now

\