Earthquake: तिब्बत में आया 5.7 तीव्रता का भूकंप, भारत के इन राज्यों में भी महसूस हुए झटके
Earthquake (Photo Credits: X/@Top_Disaster)

नई दिल्ली: तिब्बत में आज सुबह 11:14 बजे 5.7 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र ज़िज़ांग क्षेत्र में 34.31 अक्षांश और 82.05 देशांतर पर जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. भूकंप के झटके भारत के लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश सहित कई सीमावर्ती इलाकों में भी महसूस किए गए.

अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि, भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए.भूकंप का केंद्र तिब्बत में था, जिसका असर भारत के सीमावर्ती इलाकों में भी महसूस हुआ.

हिमालयी क्षेत्र भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं. पिछले कुछ सालों में इस क्षेत्र में कई बड़े भूकंप आ चुके हैं, जिनसे जान-माल का भारी नुकसान हुआ है.

भूकंप के समय क्या करें?

भूकंप के समय घबराएं नहीं. शांत रहें और इन बातों का ध्यान रखें:

घर के अंदर हों तो: किसी मजबूत मेज या फर्नीचर के नीचे छिप जाएं. अगर ऐसा कुछ नहीं है तो किसी दीवार के सहारे बैठ जाएं और अपने सिर और गर्दन को हाथों से ढक लें.

बाहर हों तो: किसी खुले स्थान पर चले जाएं, जहाँ कोई इमारत या पेड़ न हो. बिजली के खंभों और तारों से दूर रहें.

गाड़ी चला रहे हों तो: गाड़ी को सड़क के किनारे रोक दें और बाहर निकलकर किसी खुले स्थान पर चले जाएं. भूकंप के बाद भी सावधान रहें, क्योंकि आफ्टरशॉक आ सकते हैं.