Earthquake: हिमाचल प्रदेश के चंबा में 5.3 तीव्रता का भूकंप, उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए झटके
हिमाचल प्रदेश के चंबा में गुरुवार रात भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
नयी दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के चंबा में गुरुवार रात भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप रात 9:34 बजे चंबा में 10 किमी की गहराई पर आया. भूकंप के झटके से किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.
चंबा के अलावा कुल्लू, मनाली लाहौल घाटी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात करीब 9:34 बजे आए भूकंप के झटकों के बाद लोग घर से बाहर निकल आए.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि चंडीगढ़ के साथ ही पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में भी कुछ सेकेंड तक हल्के झटके महसूस किए गए. चंडीगढ़ निवासी संजय कुमार ने कहा, ‘‘मुझे कुछ सेकंड तक भूकंप का तेज झटका महसूस हुआ. जब मैं नीचे भागने के बारे में सोच ही रहा था, तभी यह रुक गया.’’
इससे पहले पिछले महीने 4 मार्च को हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति के कुछ हिस्सों में सोमवार दोपहर को 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था. बता दें की हिमालय का क्षेत्र भूकंप को लेकर बेहद संवेदनशील माना जाता है.