Earthquake in Meghalaya: मेघालय के तूरा इलाके में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 3.3 मापी गई
Earthquake (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: मेघालय (Meghalaya) से एक बड़ी खबर है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार मेघालय के तूरा इलाके में भूकंप के झटके महसूस  किए गए है. खबरों के अनुसार भूकंप का झटका आने के बाद लोग डर अपने घरों से बाहर भागने लगे. ताकि लोगों की जान बच सके. लेकिन भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह कहा जा रहा है कि जान माल की नुकसान की खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी  के अनुसार लोगों ने भूकंप  झटके रात को करीब 7:40 महसूस किए. भूकंप के झटके के बाद तूरा इलाके के लोग डरे हुए हैं.

वहीं इसके पहले 24 जून को हरियाणा के रोहतक में 2.8 तीव्रता वाला भूकंप महसूस किए गए थे. एनसीएस अनुसार  कि भूकंप अपराह्न एक बजे के आसपास आया और इसका केंद्र धरती के पांच किलोमीटर अंदर था. यह भी पढ़े: मिजोरम में 2 दिनों में चौथी बार भूकंप के झटके किए गए महसूस, रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता दर्ज

मेघालय के तूरा इलाके में भूकंप के झटके

गौरतलब को कि बीते कुछ दिनों में पूर्वोत्तर से लेकर गुजरात तक हर जगह भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. देश की राजधानी दिल्ली में ही 12 अप्रैल से अब तक 18 बार भूकंप आ चुका है. इनमें से आठ बार भूकंप रोहतक में आया. वहीं गुजरात में 15 जून को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 रही. वहीं, 14 जून को कच्छ में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था. लेकिन लोगों के लिए अच्छी बात रही कि किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.