Earthquake in Jammu And Kashmir: जम्मू- कश्मीर में महसूस किये गए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.8 मापी गई
कोरोना महामारी के बीच आए दिन भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों की परेशानियां और बढ़ बढ़ी हैं. भूकंप को लेकर ही खबर कश्मीर से हैं. जहां पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये हैं. मीडिया रिपोर्ट से अनुसार भूकंप जब आया लोग घबरा कर अपने घरों से बाहर निकलकर भागने लगे. ताकि लोगों की जान बच सके.
Earthquake in Jammu And Kashmir: कोरोना महामारी के बीच आए दिन भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों की परेशानियां और बढ़ बढ़ी हैं. भूकंप को लेकर ही खबर जम्मू- कश्मीर (Jammu And Kashmir) से हैं. जहां पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये हैं. मीडिया रिपोर्ट से अनुसार भूकंप जब आया लोग घबरा कर अपने घरों से बाहर निकलकर भागने लगे. फिलहाल अभी तक जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार भूकंप दोपहर के 12 बजार 2 मिनट पर आया है. जिसकी तीव्रता 4.8 मापी गई हैं. यह भी पढ़े: Earthquake in Assam: असम में भूकंप के झटके हुए महसूस, रिएक्टर पैमानें पर 4.2 तीव्रता दर्ज
वहीं इसके पहले शुक्रवार को भी केंद्र शासित लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. जिसकी 5.4 तीव्रता मापी गई थी. जिसका भूकंप का मुख्य केंद्र लद्दाख-तिब्बत सीमा था. उस दिन भी किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ था.