पंजाब-हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किये गए भूकंप के झटके
प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा (Punjab and Haryana) समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकम्प विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भूकंप का झटका शाम लगभग चार बजकर 33 मिनट पर महसूस किया गया. भूकंप से जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है, क्षेत्र के कुछ स्थानों पर लोग दहशत के मारे अपने घरों और कार्यालयों (Offices) से बाहर निकल आये. फिलहाल जो ताजा जानकरी है उसके अनुसार अब तक किसी भी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.

एनएनआई ट्वीट :

वहीं भूकंप के झटके देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर के अलावा कश्मीर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. खबरों की माने तो भूकंप आने के बाद लोग कुछ समय के लिए डर गए. पहले तो समझ ही नहीं पाए कि अचानक से सब कुछ क्यों हिल रहा है. जो लोगों को बाद में मालूम हुआ कि भूकंप के झटके आये हैं.