Earthquake: कर्नाटक के कलबुर्गी में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई तीव्रता
Earthquake Representative Image (Photo: PTI)

कालबुर्गी (कर्नाटक), 18 जनवरी : उत्तरी कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में बुधवार को भूंकप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई. सुबह 9 बजकर 48 मिनट पर करीब पांच सेकेंड तक आए भूकंप ने बेनकनहल्ली और आसपास के इलाकों में लोगों में दहशत पैदा कर दी.

भूकंप की पुष्टि करते हुए नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक ट्वीट जारी किया. अधिक इनपुट इकट्ठा करने के लिए जिला अधिकारियों ने उन जगहों पर टीमों को भेजा है, जहां भूकंप आया है. उन्होंने लोगों से भी अनुरोध किया है कि वे घबराएं नहीं. यह भी पढ़े : Earthquake in Himachal: हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, धर्मशाला में सुबह-सुबह दहशत का माहौल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कलबुर्गी जिले का दौरा करने वाले हैं, ऐसे में अधिकारी इसको लेकर चिंतित हैं.