EAM S Jaishankar's Sharp Attack On Canada: खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर कनाडा पर बरसे विदेश मंत्री, जस्टिन ट्रूडो-सरकार को दी चेतावनी
Dr EAM S Jaishankar | Photo: ANI

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कनाडा में बढ़ रहे खालिस्तान आंदोलन को लेकर जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) सरकार की आलोचना की. विदेश मंत्री ने जस्टिन ट्रूडो-सरकार पर वोट-बैंक की राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाया. विदेश मंत्री ने कहा, "कनाडा खालिस्तानी मुद्दे से कैसे निपटा है यह लंबे समय से हमारे लिए चिंता का विषय रहा है. स्पष्ट रूप से वे वोट-बैंक की राजनीति से प्रेरित प्रतीत होते हैं." तालिबान के सत्ता में वापस आने के बाद से 1,000 से अधिक नागरिक मारे गए. 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "वे वोट-बैंक की राजनीति से प्रेरित प्रतीत होते हैं. उनकी प्रतिक्रियाएं वोट बैंक की मजबूरियों के कारण बाधित हुई हैं. यदि कनाडा में ऐसी गतिविधियां हैं जो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता पर आघात करती हैं, तो हमें जवाब देना होगा. आप देख सकते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में इसने हमारे संबंधों पर कई तरह से प्रभाव डाला है. खालिस्तानी मुद्दे पर हाल ही में भारत और कनाडा के संबंध तनाव में आ गए हैं."

देखें Video:

इस महीने की शुरुआत में, भारत ने खालिस्तान अलगाववादियों को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाने की इजाजत देने के लिए कनाडा पर कड़ा प्रहार किया था. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि कनाडा का इस तरह की गतिविधियों में शामिल होना द्विपक्षीय रिश्तों के लिए अच्छा नहीं होगा. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अलगाववादियों, चरमपंथियों, हिंसा की वकालत करने वाले लोगों को जो जगह दी गई है, उसके बारे में एक बड़ा अंतर्निहित मुद्दा है और मुझे लगता है कि यह रिश्तों के लिए अच्छा नहीं है और कनाडा के लिए भी अच्छा नहीं है."

बता दें कि कनाडा में पिछले कुछ समय से खालिस्तानी समर्थित गतिविधियां बढ़ी हैं. यहां अक्सर भारत-विरोधी और खालिस्तान के समर्थन में रैलियां निकलती हैं. इसी कड़ी में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा 4 जून को पेरड निकाली गई. इसमें इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न बनाते हुए झांकी निकाली गई. खालिस्तानी समर्थकों ने 4 जून को कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में लगभग 5 किमी लंबी परेड निकाली. इसमें सिख अंगरक्षकों द्वारा इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी को भी निकाला गया.