Delhi: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दशहरा के मौके पर कोरोना वायरस दिशानिर्देश का उल्लंघन करने पर काटे गए 1700 से अधिक चलान
दिल्ली पुलिस ने दशहरा के मौके पर रविवार को 1,793 से अधिक चालान किए. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी. दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,711 लोगों का चालान मास्क का उपयोग न करने को लेकर किया गया.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दशहरा (Dussehra) के मौके पर रविवार को 1,793 से अधिक चालान किए. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी. दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,711 लोगों का चालान मास्क का उपयोग न करने को लेकर किया गया. वहीं 18 लोगों को थूकने पर और 64 लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न करने पर किया गया.
अधिकारियों ने कहा कि रविवार शाम 4 बजे तक विभिन्न उल्लंघनों के 1,793 चालान जारी किए गए हैं. पूरे आंकड़ों का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि जून के बाद से 1,54,26,561 चालान मास्क न पहनने पर, 3,112 सर्वाजनिक स्थान पर थूकते पाए जाने पर, 33,439 चालान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर किए गए हैं.
संबंधित खबरें
Republic Day Parade 2026: कर्तव्य पथ पर परेड देखने जा रहे हैं? दिल्ली पुलिस ने जारी की प्रतिबंधित सामानों की लिस्ट, साथ न ले जाएं ये चीजें
Delhi Police: साल 2025 में दिल्ली पुलिस ने 548 अवैध विदेशी नागरिकों की पहचान की, लिस्ट में सबसे ज्यादा बांग्लादेशी
Delhi Lok Adalat For Traffic Challans: दिल्ली लोक अदालत में ट्रैफिक चालान से छुटकारा पाने का मौका, जानें तारीख, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता, जरूरी दस्तावेज और अदालतों की लिस्ट
Delhi Traffic Challan: 10 जनवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत, ट्रैफिक चालान माफ करवाने का सुनहरा मौका, ऐसे पाएं ऑनलाइन टोकन
\