Delhi Pollution: प्रदूषित हवा के कारण दिल्ली-एनसीआर में सांस संबंधी बीमारी के मरीज बढ़े
दिल्ली प्रदुषण (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 22 नवंबर: राष्ट्रीय राजधानी में छाए हानिकारक धुंध (स्मॉग) के मद्देनजर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने रविवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) क्षेत्र में सांस संबधी बीमारियों के रोगियों में वृद्धि देखने को मिल रही है. वायु प्रदूषण सांस संबंधी बीमारियों का एक महत्वपूर्ण कारण है, जिसमें उन लोगों को साइनसाइटिस, एलर्जिक राइनाइटिस, ब्रोंकाइटिस और सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है जो धूम्रपान नहीं करते हैं या प्री-अस्थमेटिक कंडीशन है. विशेषज्ञों के अनुसार, कोविड संक्रमण को बदतर बनाने में वायु प्रदूषण भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

गुरुग्राम (Gurugram) के फोर्टिस (Fortis) अस्पताल के न्यूरोलॉजी निदेशक और प्रमुख डॉ. प्रवीण गुप्ता (Dr. Pravin Gupta) ने आईएएनएस को बताया, "प्रदूषण को स्ट्रोक और हृदय रोग के प्रमुख कारण के रूप में पहचाना गया है, जो स्ट्रोक के जोखिम वाले कारकों या दिल की कोई बीमारी में 25 प्रतिशत तक जोखिम बढ़ाते हैं."

यह भी पढ़े:  Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, आज सुबह वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में मापी गई

उन्होंने कहा, "उच्च स्तर के वायु प्रदूषण के संपर्क में आने से आंखों में जलन, गले में घरघराहट, खांसी, सांस लेने में समस्या हो सकती है. वायु प्रदूषण फेफड़ों और हृदय को भी प्रभावित कर सकता है." स्मॉग से आंखो में जलन, थकान, माइग्रेन, सिरदर्द, चिंता और अवसाद भी हो सकता है. गुप्ता ने कहा, "यह त्वचा को खराब भी कर सकता है, एलर्जी संबंधी विकार और बालों की समस्याएं पैदा कर सकता है."

उन्होंने कहा कि पिछले हफ्तों में ओपीडी में सांस संबंधी बीमारियों के रोगियों में 25 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. दिल्ली में एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल्स के एचओडी डॉ. पुनीत खन्ना (Dr. Punit Khanna) ने कहा कि जैसे-जैसे सर्दी आती है, कम तापमान और हवा की धीमी गति से धुंध बढ़ जाती है.

यह भी पढ़े:   Delhi Air Pollution: दिल्ली की AQI बिगड़ी, आनंद विहार, लोधी रोड, आर के पुरम और अन्य क्षेत्रों में एयर क्वालिटी बहुत खराब.

खन्ना ने बताया, "ग्राउंड-लेवल ओजोन ओ3 और पीएम 2.5 स्मॉग के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. औद्योगिक गतिविधियों और सार्वजनिक परिवहन के अलावा, सर्दियों में धुंध, पराली जलना और सड़क की धूल धुंध के लिए प्रमुख रूप से जिम्मेदार हैं."

कमजोर समूह में नवजात और बच्चे, गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग और पहले से स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे लोग जैसे अस्थमा, क्रोनिक ब्रोंकाइटिस, मधुमेह, एनजाइना और हृदय संबंधी बीमारियों के मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़े:  Pollution in India: देश में बढ़ते प्रदुषण को लेकर कांग्रेस का केंद्र पर निशाना, कहा-बीजेपी ने पर्यावरण के संरक्षण के लिये नहीं बनाई एक भी नीति.

डॉ. खन्ना के अनुसार, वायु प्रदूषण में थोड़ी सी भी वृद्धि से ओपीडी (OPD) में भारी भीड़ होती है. उन्होंने कहा कि स्मॉग अवधि के दौरान, इन लोगों को सुबह और शाम के समय विशेष रूप से तीव्र शारीरिक गतिविधि से बचना चाहिए. उन्हें एन 95 मास्क पहनना चाहिए.

धर्मशीला नारायण (Dharmasheela Narayan) सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ. नवनीत सूद (Dr. Navneet Sood) (पल्मनरी कंसल्टेंट) ने कहा कि "कोविड महामारी के बीच हवा का स्पष्ट प्रभाव दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए अधिक समस्या पैदा कर रहा है." सूद ने कहा कि समस्या से निपटने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण की जरूरत है. जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क पहनें, सुबह और देर शाम बाहर जाने से बचें और कोविड-19 से संबंधित हर सावधानी बरतें.