Rajasthan School Closed: राजस्थान में भारी बारिश को लेकर IMD का अलर्ट, जयपुर, करौली और भरतपुर में आज सभी स्कूल रहेंगे बंद; आदेश जारी

राजस्थान में बीते कई दिन से भारी बारिश जारी है. मौसम विभाग ने राजस्थान में सोमवार को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया. जिस अलर्ट के बाद जयपुर, करौली, भरतपुर में आज सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे.

School (IMG: Pixabay)

Rajasthan School Closed: राजस्थान में बीते कई दिन से भारी बारिश जारी है. जिससे प्रदेश में नदी नाले उफान पर हैं. जिस तरफ देखो पानी ही पानी नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने राजस्थान में सोमवार को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया. जिस अलर्ट के बाद जयपुर, करौली, भरतपुर में आज सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. ताकि बच्चों को स्कूल आने और जाने में दिक्कत ना हो. प्रदेश में तीनों जिलों में स्कूल बंद रखने को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है.

प्रदेश में जारी बारिश को लेकर करौली जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना (Karauli DM Neelabh Saxena) ने एक नोटिस में कहा कि जिले के समस्त राजकीय व गैर राजकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का 12 अगस्त 2024 को अवकाश घोषित किया जाता है. वहीं, जयपुर में भी जिला कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक की छुट्टी घोषित की है. यह भी पढ़े: Schools, Colleges Closed In Nagpur Today: नागपुर में IMD का भारी बारिश को लेकर अलर्ट, जिले के सभी स्कूल-कॉलेज आज रहेंगे, आदेश जारी

 भरतपुर  में भी सोमवार को स्कूल रहेंगे बंद:

भरतपुर जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण भरतपुर डॉ० अमित यादव ने आदेश जारी कर समस्त जिले में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओ का दिंनाक 12.08.2024 को अवकाश घोषित किया है.

वहीं आगे  भरतपुर जिला कलक्टर ने सूचना देते हुए कहा कि इसकी निरन्तरता में जिले के समस्त आंगनबाडी केंद्रों में भी दिंनाक 12.08.2024 का अवकाश घोषित किया जाता है.लेकिन आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ को पूर्व की भाति अपने आंगनबाडी केंद्रों पर यथावत उपस्थित सुनिश्चित करे. बोर्ड पूरक परीक्षा यथावत निर्धारित समय पर होंगी.

भरतपुर में बारिश के चलते हादसा:

प्रदेश में जारी भारी बारिश के चलते रविवार को भरतपुर जिले में पोखर की मिट्टी की पाल टूट गई, जिसकी चपेट में 7 बच्चे आ गए और उनकी मौत हो गई. रेस्क्यू टीम ने एक बच्चे को बचा लिया. दरअसल भरतपुर के बयाना उपखंड के गांव फरसो में बाणगंगा नदी स्थित है, जहां कुछ बच्चे पहले से खड़े थे. इस दौरान भारी बारिश की वजह से नदी के किनारे स्थित पोखर की कच्ची पाल ढह गई, जिससे नदी में पानी का बहाव तेज हो गया और उसमें 8 बच्चे डूब गए.

Share Now

\