Samruddhi Mahamarg: महाराष्ट्र में तेज बारिश के कारण समृद्धि महामार्ग में भरा पानी, यातायात हुआ प्रभावित, नदी जैसी दिखाई दे रही है सड़क;VIDEO
महाराष्ट्र में कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है. ऐसे में कई नदियां और नाले उफान पर है. कई जगहों पर सड़कों से पानी बह रहा है. बुलढाना जिले में भारी बारिश के कारण समृद्धि महामार्ग से नदी जैसा पानी बह रहा है.
बुलढाना, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में मंगलवार को हुई भारी मानसूनी बारिश ने तबाही मचा दी.मेहकर तहसील में हालात सबसे ज्यादा खराब नजर आए, जहां समृद्धि महामार्ग का एक हिस्सा नदी में तब्दील हो गया. सबरा-फरदापूर इंटरचेंज के पास तेज बारिश के कारण पानी पुल के नीचे भर गया, जिससे ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो गया.भारी जलभराव की वजह से कई वाहनों के इंजन में पानी घुस गया, जिससे वे बीच रास्ते में बंद हो गए. मेहकर से खामगांव की ओर जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया, और सैकड़ों वाहन कई घंटों तक फंसे रहे.बारिश का असर सिर्फ सड़कों तक ही सीमित नहीं रहा. खेतों में भी पानी भर गया, जिससे पहले से बोई गई फसलें बर्बाद हो गईं. स्थानीय किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @ThePuneMirror नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी! रायगढ़, रत्नागिरी और पुणे के लिए ऑरेंज अलर्ट, मुंबई, ठाणे और पालघर के लिए येलो अलर्ट जारी
समृद्धि महामार्ग पर भरा पानी
नदियों का जलस्तर बढ़ा
तेज बारिश के चलते पेंच नदी उफान पर आ गई और किनारे बसे कई गांवों में पानी घुस गया. मेहकर तहसील में एक युवक के बह जाने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
संचार व्यवस्था बाधित
बारिश की वजह से कई गांवों में बिजली के खंभे गिर गए, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई. संचार व्यवस्था और राहत कार्यों में भी रुकावट आ रही है. ग्रामीणों को अंधेरे और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.