UP Gonda Train Accident Update: गोंडा रेल हादसे के चलते आज चार ट्रेनें कैंसिल, 22 के रूट बदले; यहां देखें पूरी लिस्ट
यूपी के गोंडा में बीते गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) के दुर्घटनाग्रस्ट हो जाने से कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है और कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे के करीब 800 लोग बहाली का कार्य कर रहे हैं और आज शाम तक कार्य पूरा होने की संभावना है.
UP Gonda Train Accident Update: यूपी के गोंडा में बीते गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) के दुर्घटनाग्रस्ट हो जाने से कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है और कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे के करीब 800 लोग बहाली का कार्य कर रहे हैं और आज शाम तक कार्य पूरा होने की संभावना है. डाउनलाइन पर जो डिब्बे पटरी से उतरे थे, उन्हें हटा दिया गया है. इस दुर्घटना में 3 लोगों की मृत्यु हुई है और 25 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, इस रेल दुर्घटना की जांच के लिए भारतीय रेलवे द्वारा एक उच्च स्तरीय कमेटी का भी गठन किया गया है. वहीं ट्रेनों का डायवर्जन से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ABP न्यूज में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना वाले रूट पर आज 4 ट्रेंने कैंसिल हैं और करीब दो दर्जन ट्रेनें डाइवर्ट हैं.
ये भी पढ़ें: Gonda Rail Accident: गोंडा में बड़ा रेल हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे
कौन-कौन सी ट्रेनें हुई हैं कैंसिल
- गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर (05131/05132) 19 जुलाई के लिए कैंसिल है.
- नकहा जंगल-गोण्डा-नकहा जंगल (05375/05376) 19 जुलाई के लिए कैंसिल है
- गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर (05033/05034) 19 जुलाई के लिए कैंसिल है
- गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर (05469/05470) 19 जुलाई के लिए कैंसिल है
कौन सी ट्रेन को किया गया रूट डायवर्ट
- CSMT-गोरखपुर एक्सप्रेस (12598) गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर से डायवर्ट
- लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस गोण्डा (15204) बढ़नी-गोरखपुर से डायवर्ट
- लखनऊ-गोरखपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस (12532) बाराबंकी-अयोध्या-मनकापुर से डायवर्ट
- जम्मू तवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस (15652) बाराबंकी-अयोध्या-मनकापुर से डायवर्ट
- लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध-असम एक्सप्रेस (15910) बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर से डायवर्ट
- ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (11123) गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर से डायवर्ट
- नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (02570) बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर से डायवर्ट
- नई दिल्ली-दरभंगा बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस (12566) बाराबंकी-मनकापुर से डायवर्ट
- गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस (15029) मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी से डायवर्ट
- गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (15057) मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी से डायवर्ट
- गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस (15113) गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर से डायवर्ट
- गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस (12595) गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा से डायवर्ट
- लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस (15008) बाराबंकी-अयोध्या-मनकापुर से डायवर्ट
- सहरसा-नई दिल्ली विषेष गाड़ी (02563) मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी से डायवर्ट
- आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (12558)बाराबंकी-अयोध्या-मनकापुर से डायवर्ट
- बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस (04138) गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा से डायवर्ट
- पूर्णियाँ कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस (14617) गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा से डायवर्ट
- सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (15279) मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी से डायवर्ट
- गोरखपुर-LTT एक्सप्रेस (20104) मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी से डायवर्ट
- वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस (15007) मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी से डायवर्ट
- डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस (15909) मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी से डायवर्ट
- अमृतसर-पूर्णियाँ कोर्ट एक्सप्रेस (14618) गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर से डायवर्ट
गोंडा रेल हादसे के बाद कवच सिस्टम की मांग उठने लगी है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर से याचिका दायर की गई है. याचिका में रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में विशेषज्ञ कमेटी बनाकर पूरे देश में रेल यात्रियों के जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है.