पश्चिम बंगाल सरकार ने दी जानकारी, कहा- चक्रवात बुलबुल के कारण 23,811 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान हुआ, तीन जिलों में लगभग 35 लाख लोग प्रभावित
चक्रवाती तूफान बुलबुल (Photo Credits: IANS)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चक्रवात बुलबुल (BulBul) से 23,811 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और तीन जिलों में लगभग 35 लाख लोग प्रभावित हुए. राज्य सरकार द्वारा चक्रवात ‘बुलबुल’ से हुए नुकसान के संबंध में शनिवार को केंद्र सरकार की एक टीम को सौंपी एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है. केंद्रीय दल के सदस्यों को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा के साथ सचिवालय में एक बैठक के दौरान यह रिपोर्ट सौंपी गयी और अलग से एक रिपोर्ट केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी.

दल के सदस्यों ने शनिवार को राज्य सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की. एक दिन पहले उन्होंने नुकसान का आकलन करने के लिए चक्रवात प्रभावित उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना तथा पूर्वी मिदनापुर जिलों का दौरा किया था.

यह भी पढ़ें: Cyclone Bulbul: बांग्लादेश की ओर बढ़ा बुलबुल, तबाही के मद्देजनर प्रशासन सतर्क,कई लोगों की मौत की खबर

एक वरिष्ठ अधिकारी ने रिपोर्ट के हवाले से कहा, "राज्य को बुलबुल चक्रवात से प्रभावित तीन जिलों में कुल 23,811 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जहां 35 लाख लोग सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं. चक्रवात में 5,17,535 घर तबाह हो गए."