Dry Day in Delhi, Noida: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections Results 2020) के नतीजे आज (11 फरवरी) शाम तक आ जाएंगे. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से ही मतगणना चल रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के मद्देनजर दिल्ली (Delhi) और नोएडा (Noida) में आज ड्राई डे (Dry Day) घोषित किया गया है. इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी की सीमा से तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाली सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
आबकारी नियमों के अनुसार, चुनाव परिणाम के दिन शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहता है. प्रशासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 11 फरवरी को दिल्ली सीमा से तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाली शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. इसमें नोएडा भी शामिल है. यह आदेश देशी शराब, अंग्रेजी शराब, बीयर, मॉडल शॉप, भांग की फुटकार दुकानों, होटल, बार आदि सभी पर एकसमान लागू होगा. इसका उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जाएगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: अरविंद केजरीवाल के वो पांच दांव, जो अब बीजेपी पर पड़ रहा भारी
चुनाव मशीनरी के चाबुक के कारण राजधानी के अलग-अलग इलाकों में छह जनवरी से पांच फरवरी 2020 (29 दिन) के बीच करीब 53 करोड़ की नकदी, शराब, जेवरात और ड्रग जब्त किए गए. इसमें से 2 करोड़ 63 लाख 35 हजार 615 रुपये कीमत की शराब पकड़ी गई थी. जबकि 5 करोड़ 87 लाख 37 हजार 750 रुपये कीमत के मादक, नशीले पदार्थ व 32 करोड़ 18 लाख 6 हजार 910 रुपये कीमत के आभूषण भी मिले.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के चुनावी अखाड़े में 593 पुरूष उम्मीदवार और 79 महिला उम्मीदवार है. मतदान के करीब 24 घंटे बाद चुनाव आयोग ने रविवार को घोषणा की कि अंतिम मतदान प्रतिशत 62.59 रहा जो 2015 की तुलना में पांच फीसद कम है. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को 3 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी.