VIDEO: नशे में धुत युवकों ने रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दी थार, लोको पायलट ने समय पर रोकी ट्रेन, जयपुर के सिंवार का वीडियो आया सामने

जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके के सिंवार गांव के पास एक गंभीर घटना घटी है. जिसमें नशे में धुत कुछ युवकों ने थार गाड़ी सीधे रेलवे ट्रैक पर ही चढ़ा दी.

Credit-(Twitter-X)

जयपुर, राजस्थान: जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके के सिंवार गांव के पास एक गंभीर घटना घटी है. जिसमें नशे में धुत कुछ युवकों ने थार गाड़ी सीधे रेलवे ट्रैक पर ही चढ़ा दी. जिसके कारण गाड़ी पटरियों के बीच फंस गई. इसी दौरान इसी ट्रैक पर एक मालगाड़ी आ रही थी. लोको पायलट ने सुझबुझ सिखाते हुए ट्रेन को समय रहते रोक लिया.

जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से बचा गया. इस घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और कार को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. इसके बाद चालक ने पुलिस के सामने ही कार को पटरियों से निकाला और तेज रफ़्तार रिवर्स में लेकर गया और भाग खड़ा हुआ. ये भी पढ़े:Rajasthan: ट्रेन आती देख पति-पत्नी ने रेलवे पुल से छलांग लगा दी, दोनों घायल

रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दी कार 

जानकारी ये भी सामने आई है की रास्ते में इस कार चालक ने दो से तीन जगहों पर टक्कर भी मार दी. इस दौरान स्थानीय पुलिस और आरपीएफ पुलिस ने कार का पीछा किया और चालक को पकड़ लिया. इस घटना के बाद काफी देर तक क्षेत्र में खलबली मची रही. इस घटना पूरा वीडियो सामने आया है. जिसमें आप देख सकते है की पुलिस के सामने ही चालक पटरियों से कार निकालने के बाद फरार हो गया था. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @sarviind नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\