नशेड़ी बेटे ने कुल्हाड़ी से मारकर की मां की हत्या, शराब पीकर करता था मारपीट

नशेड़ी बेटे के अपनी मां को कुल्हाड़ी से हत्या करने का मामला सामने आया है. 30 वर्षीय अंबाला निवासी प्रमोद ढोंगे शराब पिकर रोज अपनी मां से मारपीट करता था. मजदूरी में कमाए हुए सारे पैसे जुए और शराब में लुटा देना उसका रोज का काम था...

नशेड़ी बेटे ने कुल्हाड़ी से मारकर की मां की हत्या, शराब पीकर करता था मारपीट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : PTI )

अंबाला: नशेड़ी बेटे ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. 30 वर्षीय नशेड़ी अंबाला निवासी प्रमोद ढोंगे शराब पीकर रोज अपनी मां से मारपीट करता था. मजदूरी में कमाए हुए सारे पैसे जुए और शराब में लुटा देना उसका रोज का काम था. गुरूवार को करीब 4.30 बजे शराब के नशे में धूत गांव के एक व्यक्ति के पास आया और बताया कि मेरी मां को किसी ने कुल्हाड़ी से मार दिया है. आरोपी उसे अपने घर ले गया, घर जाकर उसने कमलाबाई का मृत शरीर खटिया पर पड़ा हुआ देखा. खून से सनी हुई कुल्हाड़ी भी वहीं पड़ी हुई थी.

व्यक्ति ने मामले की खबर पुलिस को दी. पूछताछ के बाद आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी प्रमोद रोज नशे में अपनी मां के साथ मारपीट करता था. नशा उतरने में जबरदस्ती उन्हें खींचकर डॉक्टर के पास ले जाता था. पड़ोसियों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी प्रमोद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: पत्थर से मारकर मां की हत्या करने वाले बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शराब के नशे में मां की हत्या करने का ये पहला मामला नहीं है कुछ दिन पहले ऐसे कई मामले सामने सामने आ चुके हैं. आपको बता दें अभी कुछ दिनों पहले ही एक बेटे ने अपनी मां को बाथरूम में ढकेल कर उनकी निर्मम हत्या कर दी. मां की हत्या के आरोप में पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया.


संबंधित खबरें

BSP Leader Shot Dead: हरियाणा के नारायणगढ़ में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, कार पर हुई अंधाधुंध फायरिंग

अंबाला: बरनाला में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और ईसाई समाज के लोगों के बीच टकराव, धर्मांतरण का आरोप

Farmers March Delhi: अंबाला में इंटरनेट सेवा बंद, किसानों के दिल्ली कूच के बीच हरियाणा सरकार ने लिया ऐक्शन

Ambala Cantt, Haryana Assembly Election Results 2024: शुरूआती रुझानों में अंबाला कैंट से अनिल विज पीछे चल रहे हैं

\