Video: भोपाल की बंद फैक्ट्री से 1,814 करोड़ रूपए की ड्रग्स बरामद, NCB ने गुजरात ATS के साथ मिलकर की कार्रवाई, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के भोपाल में एक बंद फैक्ट्री से 1,814 करोड़ रूपए की एमडी ड्रग्स और उसका रॉ मटेरियल जब्त किया गया है. ये कार्रवाई गुजरात ATS और NCB की ओर से की गई. इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

(Image Credit - Ani Twitter)

Video: मध्यप्रदेश के भोपाल में एक बंद फैक्ट्री से 1,814 करोड़ रूपए की एमडी ड्रग्स और उसका रॉ मटेरियल जब्त किया गया है. ये कार्रवाई गुजरात ATS और दिल्ली NCB की ओर से की गई. इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई को लेकर गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सिंघवी ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी दी.

बताया जा रहा है की इस कार्रवाई से भोपाल पुलिस को दूर रखा गया था . ये कार्रवाई बागरोदा के इंडस्ट्रियल एरिया में की गई. यहां से विभाग ने 907 किलों एमडी ड्रग्स जब्त की है. फैक्ट्री से अधिकारियो ने एमडी ड्रग्स समेत कई अन्य सामान भी जब्त किए है. एमडी ड्रग्स में इस्तेमाल होनेवाले 5 हजार किलों का कच्चा माल भी जब्त किया गया ही. इसके साथ ही इस जगह से ग्राइंडर, मोटर, ग्लास फ्लास्क और हीटर भी मिला है. ये भी पढ़े:Man Catches Girl Allegedly Dealing Drugs: व्यक्ति ने कथित तौर पर हरिद्वार में ड्रग्स बेचते हुए एक लड़की को पकड़ा, देखें वायरल वीडियो

भोपाल में ड्रग्स जब्त 

जानकारी के मुताबिक़ ये आरोपी बंद फैक्ट्री में ड्रग्स बना रहे थे. गुजरात के सूरत में पकड़े गए आरोपियों से जानकारी मिलने के बाद भोपाल में ये बड़ी कार्रवाई की गई. आरोपियों को लेकर टीम भोपाल से रवाना होने की जानकारी सामने आई है.

 

Share Now

\