UP News: यूपी के बुलंदशहर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक कथित जादुई सिक्के की लालच में दो युवकों की हत्या कर दी गई. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र की गंगनहर पुल की पटरी पर एक अप्रैल की रात को दो लोगों के शव मिले थे.
शवों की पहचान कारोबारी राजीव गर्ग और सुधीर गर्ग के रूप में हुई थी. इनकी गर्दन, पेट व छाती पर चाकू से 40 से अधिक वार किए गए थे. दोनों की हत्या बहुत बेरहमी से की गई थी.
ये भी पढ़ें: Nagpur News: नागपुर एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई,8 करोड़ 81 लाख रुपये की ड्रग्स की जब्त
बुलंदशहर में जादुई सिक्के के चक्कर में डबर मर्डर:
एसएसपी श्लोक कुमार के मुताबिक, मृतक राजीव गर्ग के नौकर ऋषभ ने अपने एक साथी तनु के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सुधीर और राजीव गर्ग के पास एक जादुई सिक्का है. जिससे किसी की भी किस्मत बदल सकती है. इस सिक्के को हड़पने की लालच में उन्होंने दोनों व्यापारियों की हत्या कर दी.
दरअसल, मृतक राजीव गर्ग अक्सर अपने नौकर ऋषभ से कहा करता था कि उसके पास एक चमत्कारी सिक्का है. इसमें में मौसम बदलने के साथ-साथ आर्थिक संकट दूर करने की भी ताकत है. सिक्के की इंटरनेशनल मार्किट में करोड़ों रुपये कीमत है. फिलहाल, पुलिस इस मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.