VIDEO: 'रात में बाहर मत निकलो, वरना रेप हो जाएगा': अहमदाबाद में लगे पोस्टरों से मचा बवाल, पुलिस ने झाड़ा पल्ला
Photo- @AcharyaJay22_17/X

Ahmedabad Poster Controversy: गुजरात के अहमदाबाद शहर में लगे कुछ पोस्टरों ने लोगों को गुस्से से भर दिया है. इन पोस्टरों में महिलाओं को लेकर जो बातें लिखी गई हैं, वो न सिर्फ चौंकाने वाली हैं, बल्कि सीधे-सीधे विक्टिम को ही दोषी ठहराने जैसा लगता है. एक पोस्टर में लिखा था, "देर रात की पार्टी में न जाएं, रेप या गैंगरेप हो सकता है." ऐसे संदेशों को देखकर लोगों ने तुरंत सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की और प्रशासन को घेरा. दरअसल, ये पोस्टर शहर के अलग-अलग इलाकों में सड़क सुरक्षा अभियान के नाम पर लगाए गए थे. इनमें से एक पोस्टर पर लिखा गया था, "सुनसान जगहों पर दोस्त के साथ न जाएं, कुछ गलत हो सकता है."

यानी महिलाओं को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही थी, लेकिन असली सवाल यह है कि क्या रेप का जिम्मेदार सिर्फ महिला का बाहर जाना है?

ये भी पढें: Karnataka Sex Scandal: अश्लील वीडियो और रेप केस में प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद, ₹10 लाख का जुर्माना भी लगा; पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं पूर्व सांसद

जागरूकता के लिए ऐसे पोस्टर

पुलिस ने मामले से झाड़ा पल्ला

अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने दी सफाई

जब मामले ने तूल पकड़ा, तो अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने सफाई दी कि उन्हें इन संदेशों की जानकारी नहीं थी. पुलिस ने कहा कि सिर्फ सड़क सुरक्षा को लेकर पोस्टर लगाने की इजाजत दी गई थी, न कि महिलाओं पर इस तरह की आपत्तिजनक बातें छापने की. पुलिस ने यह भी कहा कि यह काम एक एनजीओ द्वारा किया गया था और जैसे ही हमें जानकारी मिली, सभी पोस्टर हटवा दिए गए.

'यह सोच कितनी खतरनाक'

इस बीच सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए. कई लोगों ने लिखा कि यह सोच कितनी खतरनाक है कि किसी अपराध को रोकने के बजाय, महिलाओं को ही उनके घर में बंद रहने को कहा जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, "यह तो जैसे कह रहे हों कि चोरियां हो रही हैं, तो लोग घर से बाहर न निकलें."

आम आदमी पार्टी ने उठाए सवाल

राजनीतिक दल भी इस मुद्दे पर कूद पड़े. आम आदमी पार्टी ने गुजरात सरकार से सवाल किया कि क्या महिलाएं अब रात को बाहर नहीं जा सकतीं? जब खुद सरकार यह संकेत दे रही हो कि महिला की सुरक्षा उसकी अपनी जिम्मेदारी है, तो फिर कानून का क्या काम?