राज्यसभा में प्रियंका चतुर्वेदी पर भड़कीं जया बच्चन, कहा- डोंट कंट्रोल मी | Video
Jaya Bachchan | X

नई दिल्ली: राज्यसभा में बुधवार को उस वक्त माहौल गरमा गया जब समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम को लेकर सवाल उठा दिए. जब यह मुद्दा उठ रहा था, तब शिवसेना (उद्धव गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने जया बच्चन को शांत कराने की कोशिश की. इसी दौरान जया बच्चन गुस्से में बोलीं "डोंट कंट्रोल मी!"

जया बच्चन का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाते हुए जया बच्चन ने कहा, “आप लोगों ने बहुत अच्छे लेखक रखे हैं, जो ऐसे प्रभावशाली नाम सोचते हैं. लेकिन आपने इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों रखा? पहलगाम आतंकी हमले में जिन महिलाओं के पति मारे गए, उनका सिंदूर मिट गया.”

जया बच्चन के इस बयान पर बीजेपी की तरफ से कड़ा जवाब आया. प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कहा, “आतंकवादियों ने महिलाओं का सिंदूर मिटाया, इसलिए इस ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' रखा गया. सिंदूर शक्ति और सामर्थ्य का प्रतीक है. यह नाम आतंक के खिलाफ भारत के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि कुछ नेता 'महादेव' जैसे नाम पर भी आपत्ति जताते हैं और इसे सांप्रदायिक करार देते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि ये नाम केवल साहस और बलिदान का संदेश देने के लिए रखे जाते हैं.

'डोंट कंट्रोल मी!': प्रियंका चतुर्वेदी से भी उलझीं

पहलगाम हमला

22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले में 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक की मौत हुई थी. इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था.