पुलवामा आतंकी हमला को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया 'भीषण', पाकिस्तान को दोषियों पर कार्रवाई करने की दी नसीहत

बता दें कि 14 फरवरी को लश्कर के आतंकी ने पुलवामा में बेहद कायराना हरकत की थी. आतंकी ने सेना के काफिले पर हमला कर 40 से ज्यादा CRPF के जवानों को मौत के घाट उतार दिया था. इस हमले के बाद चारों ओर से पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo by Gage Skidmore, Flickr)

पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली प्रतिक्रिया दी है. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस आतंकी हमले को ‘भयावह’ बताते हुए पाकिस्तान को लताड़ा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि आंतकवाद के मामले पर भारत और पाकिस्तान साथ हो जाएं. वहीं, भारत का समर्थन करते हुए अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान को आतंकियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

एक कार्यक्रम के दौरान जब ट्रंप से पुलवामा हमले के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि हमें इस मामले पर कई रिपोर्ट्स मिली हैं. और सही समय आने पर इस पर बयान जारी किया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि आंतकी हमले की वजह से भयानक स्थिति पैदा हो गई है. बता दें कि इससे पहले आतंकी हमले पर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने भारत का समर्थन किया था. जॉन बोल्टन ने हमले के बाद एनएसए अजीत डोभाल से फोन पर बातचीत करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में साथ देने का आश्वासन दिया था.

यह भी पढ़े: शरद पवार ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- सर्वदलीय बैठक के दौरान कर रहे थे रैली

बता दें कि 14 फरवरी को लश्कर के आतंकी ने पुलवामा में बेहद कायराना हरकत की थी. आतंकी ने सेना के काफिले पर हमला कर 40 से ज्यादा CRPF के जवानों को मौत के घाट उतार दिया था. इस हमले के बाद चारों ओर से पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है.

Share Now

\