भारत और पाक के बीच तनाव को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- 'अच्छी खबर', संघर्ष खत्म होने की उम्मीद, देखें Video
अमेरिका का दावा है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच बढ़ते तनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. अमेरिका का दावा है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा, 'मुझे लगता है भारत और पाकिस्तान की तरफ से एक आकर्षक खबर आ रही है, दोनों देशों में पिछले काफी समय से तनाव जारी है. इस मसले को सुलझाने में हम मध्यस्थता कर रहे हैं, हमें अच्छी खबरें मिल रही हैं. हमें उम्मीद है कि सदियों से चल रहा यह तनाव अब जल्द ही खत्म होगा.’
देखें वीडियो-
गौरतलब है कि 14 फरवरी को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे. वहीं मंगलवार 26 फरवरी को तड़के भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर को तबाह कर दिया जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी और उनके प्रशिक्षक मारे गए. यह भी पढ़ें- मेरा बूथ सबसे मजबूत: पीएम मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं के साथ किया महासंवाद, कहा- दुश्मन के खिलाफ हर भारतीय दीवार बनकर खड़ा हो
वहीं, अमेरिका ने गुरुवार को पाकिस्तान से कहा है कि वह आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह और उनका वित्त-पोषण बंद करने को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से की गई अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करें. इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से चिंतित अमेरिका ने बुधवार को परमाणु शक्ति संपन्न दोनों देशों से तनाव कम करने के लिए तुरंत कदम उठाने की अपील की थी.