डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा: अहमदाबाद एयरपोर्ट के कर्मचारियों की छुट्टी दो दिन के लिए रद्द

ट्रंप के दौरे के दौरान सुरक्षा में मदद के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट अथॉरिटी एक बाद फैसला लेते हुए सभी स्टाफ की छुट्टियां 24 और 25 फरवरी दो दिन के लिए रद्द कर दी गई है. ताकि वे पुलिस की मदद कर सके.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit- IANS)

गांधीनगर: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  के भारत यात्रा को लेकर अहमदाबाद में तैयारियां जोरों पर हैं. अहमदाबाद की सड़कों को सजाय जा रहा है. वहीं अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम जहां पर राष्ट्रपति डोनाल्ड का कार्यक्रम आयोजित होने वाला है. उनके स्वागत में उसे दुल्हन की तरफ से सजाया जा रहा है. इस बीच शुक्रवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर देखा गया कि उनके दौरे के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरफ की चूक ना होने पाए एयरपोर्ट के बाहर मॉक ड्रिल किया गया. वहीं ट्रंप के दौरे के दौरान सुरक्षा में मदद के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट अथॉरिटी एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी स्टाफ की छुट्टियां 23 और 24 फरवरी दो दिन के लिए रद्द कर दी है.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, और उनकी पत्नी  मेलानिया 24 फरवरी को वॉशिंगटन से सीधे अहमदाबाद पहुंचेंगे. जिनका स्वागत खुद पीएम मोदी एयरपोर्ट पहुंचकर करने वाले हैं. मोटेरा स्टेडियम  में आयोजित उनका कार्यक्रम खत्म होने के बाद शाम तक मोहब्बत की नगरी आगरा जाएंगे. जहां पर वे अपनी पत्नी के साथ ताज महल का दीदार करेंगे.यह भी पढ़े: भारत दौरे से पहले डोनाल्ड ट्रंप बोले- पीएम मोदी मुझे बहुत पसंद, लेकिन अभी नहीं करेंगे कोई बड़ी डील

एयरपोर्ट अथॉरिटी का बयान:

डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ ताज महल  का दीवार करने के बाद शाम को ही दिल्ली रवाना हो जाएगा. जहां वे 25 फरवरी को पीएम मोदी के साथ कई अहम मुद्दों पर बात करने के साथ ही देश के कई बड़े उद्योगपतियों के  साथ चर्चा करेंगे.  जिसके बाद वे उसी दिन वे अमेरिका वापस लौंट जाएंगे.

Share Now

\