मुंबई:- शिवसेना के पार्षद कमलाकर जामसांडेकर (Kamlakar Jamsandekar) के हत्यारे डॉन अरुण गवली (Underworld Don Arun Gawli) की उम्र कैद की सजा को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बरकार रखा है. अरुण गवली ने पार्षद कमलाकर जामसांडेकर की हत्या 2007 में कि थी, फिर 2012 में उसको उम्रकैद की सजा दे दी गई थी. अरुण गवली को सकीनाका पुलिस ने अरेस्ट किया था. हालांकि, गवली पर हत्या, फिरौती और डकैती के कई मामले दर्ज हैं. कमलाकर जामसांडेकर की हत्या प्रॉपर्टी विवाद के कारण हुआ था. हमेशा सफेद टोपी और कुर्ता पहनने वाला अरुण गवली सेंट्रल मुम्बई की दगली चाल में रहा करता था.
अरुण गवली सियासत में भी अपनी किस्मत अजमा चुके है. साल 2004 में वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर विधायक बने थे. उनकी बेटी BMC में पार्षद है. अरुण गवली के जीवन पर बॉलीवुड में एक फिल्म भी बनी है. अर्जुन रामपाल की इस फिल्म का नाम डैडी था. इस फिल्म में गवली के जीवन को दिखाया गया है. अरुण गवली की पत्नी आशा गवली की भूमिका दक्षिण फिल्म उद्योग अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश ने निभाई थी. यह भी पढ़ें:- नागपुर जेल में गांधीगिरी की परीक्षा में डॉन अरुण गवली बना ‘टॉपर’
नागपुर जेल में अरुण गवली ने गांधीजी के विचारों को लेकर हुई परीक्षा में डॉन अरुण गवली शीर्ष स्थान हासिल किया था. अरुण गवली को 80 में से 74 अंक मिले थे. नागपुर जेल में हुई इस परीक्षा में 160 कैदियों ने भाग लिया था. बता दें कि अरुण गवली को लोग 'डैडी' के नाम से भी जानते हैं। उसके ऊपर 'डैडी' नाम की एक फिल्म भी बन चुकी है. गौरतलब हो कि एक दौर ऐसा भी था जब माया नगरी मुंबई में बाहुबली माफिया अरुण गवली की तूती बोला करती थी.