देश में डोमेस्टिक विमान सेवा जल्द हो सकती है शुरू, एयरलाइंस ने DGCA और MoCA को उड़ान शुरू करने के लिए सौंपी रिपोर्ट
देश में डोमेस्टिक विमान सेवा जल्द हो सकती है शुरू हो सकती है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च से घोषित लॉकडाउन के चलते लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार ने कई ट्रेनों को चालू किया है. जिन ट्रेने से लोग अपने घरों के लिए जा रहे हैं. ऐसे में पिछले करीब 52 दिन से बंद डोमेस्टिक विमान (Domestic Flights) सेवा जल्द ही शूरू हो सकती है. ताकि अलग-अलग राज्यों में फंसे वे लोग जो विमानसे यात्रा करना चाहते है वे अपने घरों को जा सके. डोमेस्टिक विमान सेवा शुरू करने को लेकर ही एयरलाइंस की तरफ से डीजीसीए (DGCA) और एमओसीए (MoCA) को उड़ान शुरू करने को लेकर विमान के संचालन संबंधी एयरवर्थनेस रिपोर्टएक रिपोर्ट सौंपी गई है. ख़बरों के मुताबकि रिपोर्ट में एयरलाइंस की तरफ से कहा गया है कि उनके विमान उड़ने के लिए तैयार हैं. विमानों को उड़ने के लिए इजाजत दी जा सकती है.
ख़बरों के अनुसार 19 मई से 2 जून के बीच डोमेस्टिक विमान सेवा शुरू की जाएगी. इसमें सबसे अधिक फ्लाईट दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरू के लिए होगी. जिसमें राजधानी दिल्ली के 173 फ्लाईट उसके बाद मुंबई के लिए कुल 40 फ्लाईट, हैदराबाद के लिए 25 और आखिरी में 12 फ्लाइटें कोच्ची के लिए होंगी. यह भी पढ़े: COVID-19: ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत स्वदेश लौटे नागरिकों के लिए ही होगा विशेष घरेलू उड़ानों का संचालन
इस बीच विमान से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कई गाइडलाइन जारी होगा. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, साथ में कोई केबिन लगेज नहीं ले जाने की अनुमति नही होगी. रेलवे की तरह ही हवाई यात्रा के लिए फोन पर आरोग्य सेतु ऐप रखना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही मास्क और हाथ के दस्ताने पहनना सबके लिए जरूरी होगा. सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए 4 फीट की दूरी बनाकर रखनी सबके लिए जरूरी होगा. इसके साथ ही आपको यात्रा के दौरान कर्मचारियों के साथ हर तरह से सहयोग करना पड़ेगा.