Dom Raja Jagdish Choudhary Dies: वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी की निधन पर पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने कहा कि वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है. वे काशी की संस्कृति में रचे-बसे थे और वहां की सनातन परंपरा के संवाहक रहे. उन्होंने जीवनपर्यंत सामाजिक समरसता के लिए काम किया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी (Photo Credit: PTI)

Dom Raja Jagdish Choudhary Dies: लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नामांकन में प्रस्तावक रहे वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी (Dom Raja Jagdish Choudhary) का मंगलवार की सुबह निधन हो गया. बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय डोम राजा जगदीश चौधरी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और सिगरा स्थित एक निजी अस्पताल उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके परिजनों का कहना है कि मंगलवार सुबह उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके निधन की सूचना मिलते ही त्रिपुरा भैरवी घाट पर स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों भीड़ जुटने लगी. बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट (Manikarnika Ghat) पर किया जाएगा. उनके निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जाहिर किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर लिखा है- वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है. वे काशी की संस्कृति में रचे-बसे थे और वहां की सनातन परंपरा के संवाहक रहे. उन्होंने जीवनपर्यंत सामाजिक समरसता के लिए काम किया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे.

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी उनके निधन पर शोक जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी का प्रस्तावक बनने के बाद जगदीश चौधरी ने कहा था कि पहली बार किसी राजनीतिक दल ने हमें समाज में अलग पहचान दी है. यह भी पढ़ें: Maharashtra Building Collapsed: पीएम मोदी ने रायगढ़ इमारत हादसे पर जताया दुख, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री चाहेंगे तो हमारे समाज की दशा जरूर बेहतर होगी. इतना ही नहीं पीएम मोदी का प्रस्तावक बनने के पर जगदीश चौधरी ने कहा था कि यह पूरी बिरादरी के लिए गर्व की बात है कि मैं प्रधानमंत्री का प्रस्तावक बन सका.

Share Now

\