Doda Terrorist Attack: डोडा आतंकवादी हमले में पांच सैनिक, एक पुलिसकर्मी घायल
Doda Terrorist Attack (IMG: TW)

जम्मू, 12 जून : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार तड़के हुए आतंकवादी हमले में सेना के पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने मंगलवार-बुधवार की रात करीब 1:45 बजे डोडा के चत्तरगल्ला इलाके में सेना और स्थानीय पुलिस की एक चौकी पर हमला किया.

उन्होंने कहा, "आतंकवादियों की शुरुआती गोलीबारी में सेना के पांच जवान और एक एसपीओ घायल हो गया. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों पर लगातार गोलीबारी की." यह भी पढ़ें : Chandrababu Naidu Oath Ceremony: चंद्रबाबू नायडू के साथ शपथ लेने वालों में 24 मंत्री, पवन कल्याण होंगे डिप्टी सीएम

सूत्रों के अनुसार, घायलों को भद्रवाह कस्बे के सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने घायलों की हालत स्थिर बताई है. सूत्रों ने बताया कि "इलाके में गोलीबारी बंद हो गई है, लेकिन अब वहां तलाशी अभियान चल रहा है".