UP: बरेली में जीभ के ऑपरेशन की जगह डॉक्टर ने कर दिया खतना, डिप्टी सीएम ने दिए जांचे के आदेश

Circumcision Instead Of Tongue Surgery: यूपी के बरेली में बच्चे की जीभ का ऑपरेशन करने के बजाए डॉक्टर ने खतना कर दिया. इसकी शिकायत के बाद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. बरेली सीएमओ से 24 घंटे में मामले की जांच रिपोर्ट तलब की है. जांच में किसी भी तरह की शिथिलता न बरतने की हिदायत दी गई है. जांच में सत्यता पाए जाने पर अस्पताल को सील करने के निर्देश दिये हैं.

दरअसल, बरेली में एक छोटे बच्चे को बोलने में दिक्कत हो रही है. वह तुतलाकर बोलता है. डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे की जीभ का ऑपरेशन करने की सलाह दी थी. परिजन बच्चे को लेकर शहर के एम खान अस्पताल पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि यहां डॉक्टर ने बच्चे को भर्ती कर लिया. जीभ के बजाए डॉक्टर ने बच्चे का खतना कर दिया. माता-पिता ने डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है.

आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन समझौते का दवाब डाल रहा है. शिकायत का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया. उन्होंने बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर भेजकर पूरे प्रकरण की जांच कराने के आदेश दिए हैं. साथ ही आरोप में सच्चाई पाए जाने पर अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने, अस्पताल को सील करने, दोषी के विरूद्ध एफआईआर कराने के आदेश जारी किए हैं.