दिल्ली-नोएडा DND फ्लाइओवर हुआ चालू, किसानों के प्रदर्शन के कारण किया गया था बंद

किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए डीएनडी फ्लाइओवर बंद किया गया था.

डीएनडी फ्लाइओवर हुआ चालू (Photo Credits: ANI)

किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण बंद किए गए दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट (DND) फ्लाइओवर को फिर से चालू कर दिया गया है. दरअसल, किसान अपनी भूमि अधिग्रहण के बदले में चार गुना मुआवजे की मांग कर रहे थे और इसके लिए वे शुक्रवार को प्रदर्शन करने सड़क पर उतर गए. किसान दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे. किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए डीएनडी फ्लाइओवर बंद किया गया था. डीएनडी फ्लाइओवर बंद होने के कारण लोगों को महाजाम का समना करना पड़ा.

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में शुक्रवार शाम को कहा गया था कि किसानों के धरना प्रदर्शन के कारण यातायात प्रभावित है, जिन वाहन चालकों को गाजीपुर से मयूर विहार जाना है, उनसे अनुरोध है कि NH 9 का प्रयोग करें. जाम की वजह से न्यू अशोक नगर, मयूर विहार, नोएडा के सेक्टर-15, 16 और 18 में भयंकर जाम लग गया है. यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा- किसानों को एक दिन का 17 रुपये देकर किया अपमान, चुनाव में सरकार पर जनता करेगी सर्जिकल स्ट्राइक

किसानों के बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचने की सूचना मिलने पर नोएडा और दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया गया था. डीएनडी से नोएडा से दिल्ली जाने वाले सभी रास्ते पर दिल्ली पुलिस ने बैरियर लगा दिया था. इसके साथ ही डीएनडी बॉर्डर पर भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया था.

Share Now

\