चेन्नई, 13 अगस्त : सत्तारूढ़ डीएमके ने 16 अगस्त को अपने जिला सचिवों की बैठक बुलाई है. इसमें वार्षिक 'मुप्पेरुम विझा' समारोह की तैयारियों पर मंथन किया जाएगा. हालांकि, ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि राज्य के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर भी चर्चा हो सकती है. डीएमके के संगठन सचिव और तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री एस. दुरईमुरुगन ने सोमवार देर रात एक बयान में कहा कि बैठक पार्टी मुख्यालय 'अन्ना अरिवलयम' में सुबह 10.30 बजे शुरू होगी.
पार्टी का कहना है कि बैठक 'मुप्पेरुम विझा' की तैयारियों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है, जो 15 सितंबर को डीएमके संस्थापक सीएन अन्नादुरई की जयंती, 16 सितंबर को पार्टी स्थापना दिवस और 17 सितंबर को द्रविड़ विचारक ईवीएस रामास्वामी पेरियार की जयंती समारोह के रूप में मनाया जाएगा.बैठक भले ही मुप्पेरुम विझा पर चर्चा के लिए बुलाई गई है, लेकिन अटकलें तेज हैं कि उदयनिधि स्टालिन को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर चर्चा की जाएगी. ऐसी अफवाहें थीं कि मुख्यमंत्री के राज्य में निवेश लाने के लिए अमेरिका दौरे पर जाने से पहले एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि को उपमुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया जाएगा. यह भी पढ़ें : Bengaluru Shocker: दो बाइक सवारों को कुचलते हुए कार से टकराई सरकारी बस, सामने आया हादसे का भयावह VIDEO
तमिलनाडु के मंत्री राजा कन्नप्पन ने हाल ही में एक समारोह में उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री कह कर संबोधित किया था. उन्होंने अपE0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%A7%E0%A4%BF+%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%A8+%E0%A4%95%E0%A5%8B+%E0%A4%89%E0%A4%AA%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%96%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80+%E0%A4%AC%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%AA%E0%A4%B0+%E0%A4%9A%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9A%E0%A4%BE+%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%AD%E0%A4%B5+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fdmk-meeting-on-august-16-possible-discussion-on-making-udhayanidhi-stalin-deputy-chief-minister-2263835.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fdmk-meeting-on-august-16-possible-discussion-on-making-udhayanidhi-stalin-deputy-chief-minister-2263835.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">