डीएमके प्रमुख करुणानिधि देर रात कावेरी अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ में सुधार

शनिवार तड़के उनकी तबियत बिगड़ने के चलते कावेरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. खबरों की माने तो वे यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फैक्शनसे ग्रसित हैं और दूसरी अन्य बीमारियों से परेशान चल रहे है.

अस्पताल के बाहर जमा डीएमके के कार्यकर्ता (Photo Credits: PTI)

चेन्नई: डीएमके अध्यक्ष एम. करूणानिधि पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. अब तक उनका इलाज घर पर ही चल रहा था. शनिवार तड़के उनकी तबियत बिगड़ने के चलते कावेरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. खबरों की माने तो वे यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फैक्शनसे ग्रसित हैं और दूसरी अन्य बीमारियों से परेशान चल रहे है.

डीएमके नेता एम. करूणानिधिअस्पताल में भर्ती करवाने के बाद कावेरी अस्पताल के डॅाक्टरों ने एक प्रेस रिलीज जारी किया है. जिसमें उनके स्वास्थ के बारे में बताया है कि उन्हें  देर रात 1:30 बजे कावेरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में आने के बाद उन्हें आईसीयू  में रखा गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. अब उनका बीपी सामान्य है और वे खतरे से बाहर है.

डीएमके प्रमुख करुणानिधि की तबियत खराब होने के बाद उनके समर्थक परेशान हो उठे है. उनके सलामती के दुआ के लिए लोगों का अस्पताल के बाहर हुजुम लगा हुआ है. लोग अस्पताल के बाहर उनके ठीक होने की दुआ कर  रहे हैं

बता दे कि करूणानिधि तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री रहे चुके है उनका स्वास्थ खराब होने के बाद छोटे बडे़ सभी नेता अस्पताल पहुचकर उनका हाल जानने की कोशिश कर रहे है. डीएमके नेता ए. राजा ने की माने को लोगों को खबराने की जरूरत नही  डीएमके नेता करूणानिधि अब खतरे से बाहर है.

Share Now

\