Diwali Special: दिवाली पर्व शुरु हो चुका है. आज धनतेरस है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन घर में कोई नई और अच्छी चीज खरीदकर लाई जाती है. लोग बर्तन, अलमारी और आभूषण जैसी जरूरी चीजें धनतेरस के दिन खरीदते हैं. वहीं इस दिन सोना (Today Gold Price) और सोने से बने आभूषण खरीदना भी शुभ माना जाता है. हम आपको बता रहे हैं. सोने के भाव और कौन सा सोना कितना शुद्ध है.
देखा जाए तो बीते दो दिनों में सोने के भाव में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 46,050 रुपए है. सोमवार को भी इसका भाव 46,050 रुपए ही था. वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 49,320 रुपए है.
22 कैरट सोना 24 कैरट सोना
1 ग्राम 4,605 4,932
8 ग्राम 36,840 39,456
10 ग्राम 46,050 49,320
100 ग्राम 4,60,500 4,93,200
24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध सोने की कैटगरी में आता है. यह सोना सॉलिड होता है. जैसे सोने के सिक्के, सोने बिस्किट आदी, इस सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. वहीं इसके बाद आभूषण बनाने के लिए 23 कैरट और 22 कैरट सोने का इस्तेमाल किया जाता है.
यहां देखें किस कैरेट का सोना कितना शुद्ध-
24 कैरेट का सोना- 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना- 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना- 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना- 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना- 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना- 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना- 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना- 37.5 फीसदी.
हॉलमार्क का रखें ध्यान
सोना खरीदते वक्त सोने की शुद्धता के साथ-साथ हॉलमार्क के निशान पर जरूर ध्यान दें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.