तमिलनाडु में पारंपरिक उत्साह के साथ मनाई जा रही है दिवाली, पड़ोसियों ने मिठाई और विशेष दिवाली लेगियम का किया आदान-प्रदान
रंगोली (Photo Credits: Facebook)

चेन्नई, 14 नवंबर: तमिलनाडु में लोग शनिवार को पारंपरिक रूप से तिल के तेल से स्नान कर, नए कपड़े पहन और पटाखे (Crackers) फोड़कर पारंपरिक दिवाली मना रहे हैं. हालांकि आमतौर पर पटाखे फोड़ने की आवाज के साथ यहां लोगों के दिन की शुरुआत होती है, लेकिन इस बार सुबह की बारिश के कारण पटाखों की आवाज नहीं सुनाई दी. वहीं बारिश (Rainfall) के बाद सूरज निकलने पर लोगों ने पटाखे फोड़ने शुरू किए.

राष्ट्रीय पर्व पर लोगों ने एक-दूसरे से और मित्रों और रिश्तेदारों से पारंपरिक प्रश्न पूछा जो 'गंगा स्थानम अच्छा' है, जिसका अर्थ है क्या गंगा नदी के पवित्र जल से आपका स्नान हुआ? सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी जे. मुरली ने आईएएनएस को बताया, "हम जल्दी उठ गए और तेल से स्नान किया. सुबह पटाखे फोड़ने का समय भी खत्म हो गया."

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 131वीं जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

पड़ोसियों ने मिठाई, सेवई और विशेष दिवाली लेगियम (एक तरह का हर्बल जैम) का आदान-प्रदान किया. वहीं मंदिरों में इस खास दिन पर प्रार्थना करने के लिए कई भक्तों को देखा गया.