Diwali 2021: थाईलैंड में इस नाम से मनाई जाती है दिवाली, मलेशिया में जगह-जगह लगते हैं दीपोत्सव के मेले, जानें दुनिया के इन देशों कैसे मनती है दिवाली
Diwali 2021: देश भर में दिवाली का त्यौहार पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. वहीं दुनिया के विभिन्न देशों में दिवाली की धूम देखने को मिल रही है. वहीं दुनिया के कई ऐसे भी देश हैं जहां दिवाली के दिन सेलिब्रेशन होता है तो वहीं कई ऐसे भी देश हैं जहां दिवाली अलग नाम से सेलिब्रेट की जाती है.
Diwali 2021: देश भर में दिवाली का त्यौहार पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. वहीं दुनिया के विभिन्न देशों में दिवाली की धूम देखने को मिल रही है. वहीं दुनिया के कई ऐसे भी देश हैं जहां दिवाली के दिन सेलिब्रेशन होता है तो वहीं कई ऐसे भी देश हैं जहां दिवाली अलग नाम से सेलिब्रेट की जाती है. भारत की तरह उन जगहों में भी इस दिन को लेकर (Diwali 2021 celebration) खास तैयारियां भी की जाती है. घर की साफ— सफाई से लेकर, विभिन्न तरह के पकवान भी बनाएं जाते हैं और घर की साज सज्जा का भी विशेष ध्यान दिया जाता है. Diwali 2021: Delhi-NCR में प्रदूषण से कैसे करें बचाव, लंग्स स्पेशलिस्ट ने दिए ये अहम टिप्स
थाईलैंड भी उन्हीं देशों में से एक है जहां दिवाली की धूम देखने को मिलती है. दिवाली का पर्व थाईलैंड में भी मनाया जाता है. इस दिन थाइलैंड में केले की पत्तियों से दीपक बनाए जाते हैं. फिर रात के वक्त इन दियो को तेल और धूपबत्ती से रोशन किया जाता है. इसके बाद दीये और धूप को कुछ पैसों के साथ नदी में बहा दिया जाता है. यहां थाईलैंड में दिवाली को क्रियोंघ नाम से सेलिब्रेट किया जाता है.
वहीं मलेशिया में भी दिवाली की धूम देखने को मिलती है. इस देश में दिवाली को हरि दिवाली के रूप में मनाया जाता है. इस दिन मलेशियाई लोग सुबह जल्दी उठकर पानी और तेल से स्नान करते हैं. इसके बाद यहां देवी-देवताओं की पूजा की परंपरा है. वहीं, यहां कई जगहों पर इस दिन दिवाली के मेले भी लगाए जाते हैं.
वहीं भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में भी इस पर्व का खास महत्व है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महाकाव्य रामायण में भी श्रीलंका का जिक्र हुआ है. इस दिन यहां के लोग अपने-अपने घरों में मिट्टी के दीये जलाते हैं और एक-दूसरे के घर जाकर उनसे मिलते हैं. इसके साथ ही इसके बाद ये सभी लोग मिलकर भोजन करते हैं, जो कि यहां का रिवाज माना जाता है.
वहीं कनाडा के न्यूफाउंड लैंड में 5 नवम्बर का दिन दिवाली की तरह ही मनाया जाता है. कहा जाता है कि अंग्रेज और आयरिश लोग यहां अच्छी जिंदगी की तलाश में आए थे, और इसी खुशी को इस त्यौहार के जरिए जाहिर किया जाता है. इस दिन यहां पटाखों से काफी आतिशबाजी की जाती है.